सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्त व तोड़फोड़ सहित पथराव कर शांति व्यवस्था प्रभावी करने वाले 25 अभियुक्त गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्त व तोड़फोड़ सहित पथराव कर शांति व्यवस्था प्रभावी करने वाले 25 अभियुक्त गिरफ्तार

रंजीत तिवारी

गोंडा दिनाकं 10.10.2022 को थाना खरगूपुर के कस्बा खरगूपुर अन्तर्गत सब्जी मण्डी रामलीला मैदान के पास रिक्की चाट वाले द्वारा सोशल मीडिया पर पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर कस्बे के मुस्लिम सम्प्रदाय के कुछ युवक चेयरमैन लाल मोहम्मद के घर गये थे वहाँ पर चेयरमैन व उनके पुत्र जहीर खाँ ने पुलिस को सूचना देने के बजाय लोगो को उकसा दिया उसके बाद सभी लोग रिक्की चाट वाले के घर हमलावर हो गये तथा ईट, पत्थर, कांच की बोतले फेकी गयी जिससे तीन चार लोगो को चोटे आयी। इस सूचना पर थाने की पुलिस द्वारा मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया । वर्तमान मे शान्ति व्यवस्था कायम है। ऐतिहातन पुलिस बल तैनात है।
उक्त के सम्बन्ध में लाल मोहम्मद की तरफ से आपत्तिजनक पोस्ट करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 295/2022 धारा 505, 153ए, 295ए भादवि व 66 आईटी एक्ट बनाम रिक्की मोदनवाल पुत्र राजकुमार दर्ज कराया गया है तथा सोनू मोदनवाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 294/2022 धारा 147,148,149,427,307,323,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम लाल मोहम्मद आदि 40 व्यक्ति के नाम दर्ज व 10-15 व्यक्ति अज्ञात दर्ज किया गया है । इसके अतिरिक्त प्रभारी चौकी कस्बा उ0नि0 श्री भोलाशंकर के तहरीर पर तोड़-फोड़ करने व शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 296/2022 धारा 147,148,149,332,353,504,427,336 भादवि व 7 सीएलएल एक्ट व 2/3 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम बनाम चेयरमैन लाल मोहम्मद सहित 40 नामजद व दस पन्द्रह व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया । विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिक्की मोदनवाल व चेयरमैन लाल मोहम्मद सहित 25 लोगो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Related posts

Leave a Comment