ब्रेकिंग न्यूज़
*मिहीपुरवा के गायघाट का पुल हुआ क्षतिग्रस्त*
लखीमपुर-बहराइच हाईवे पर बना गायघाट पुल हुआ क्षतिग्रस्त
भारी बारिश व पानी के तेज बहाव के चलते धंस गया पुल
दोनों ओर से आवागमन हुआ प्रभावित
राहगीरों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का समान
गायघाट पुल धंसा सैकड़ों वाहन फँसे
अफ़रातफ़री का माहौल
बीते तीन दिनों से हो रही तेज़ बारिश के बाद आज सुबह पांच बजे गायघाट पुल अचानक धंस गया। गनीमत रही जिस समय पुल धंसा उस समय आरपार किसी गाड़ी का आवागमन नही हुआ था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने पुल धंसने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद करवाया।
रिपोर्ट =असगर अली उर्फ सलमान