*निरोग मंदिर गौरव इंडिया न्यूज़ पेपर*
*श्री जीवदानी देवी मंदिर माता जी के दर्शन के लिए भक्तों की भी उमड़ पड़ी*
महाराष्ट्र मुंबई के विरार शहर में 25 किलो मीटर पर्वत के ऊपर स्थित श्री जीवदानी देवी जी का स्थान ब्रिज मान है माताजी के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए भक्तजन और यूपी से चलकर हाय अपने पत्रकार मिथिलेश कुमार और बलरामपुर से चलकर आए सुनील कुमार वह उनके अनेक मित्र भी दर्शन के लिए महाराष्ट्र मुंबई विरार माता जीवदानी मंदिर दर्शन के लिए लगाई लाइन अधिक भीड़ होने के कारण भक्तजन अधिक गर्मी होने के कारण परेशानी को झेलते हुए पहुंचे माता जी के द्वार
पर पहुंच कर सभी भक्तगण माता जी की दर्शन किए बताते चलें महाराष्ट्र मुंबई के पुलिसकर्मी के लापरवाही के कारण भक्तगण को अनेक प्रकार की झेलनी पड़ी समस्या महाराष्ट्र के पुलिस प्रशासन से अनुरोध है वह अपने साथियों के साथ भक्तजनों को सुविधा पहुंचाने की कष्ट करें
रिपोर्ट
असगर अली उर्फ सलमान की खास रिपोर्ट
मुम्बई महाराष्र्ट