बस्ती यूपी
ग्राम पंचायत साड़ी हिच्छा में लिखी जा रही विकास की नई इबारत
पहली बार ग्राम प्रधान बनी उर्मिला पटवा के कामकाज से खुश है ग्राम पंचायत की जनता
विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत सांडी हिच्छा का
ग्रामीणों ने बताया कि जो कार्य पिछले कई सालों में नही हुआ वह कार्य ग्राम प्रधान ने सालो में ही कर दिया
आइये सुनते हैं ग्राम पंचायत की जनता क्या कहती हैं
बस्ती से अर्पित सिंह की रिपोर्ट