जनपद लखीमपुर खीरी से इस वक्त की खास रिपोर्ट

जनपद लखीमपुर खीरी से इस वक्त की खास रिपोर्ट

बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविंदापुर ग्राम नौरंगाबाद में पिछले 14 वर्षों से महामाई शेरावाली का जगराता होते हुए आ रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महा माई का जगराता हो रहा है जिसमें आए हुए सभी क्षेत्रवासी व ग्रामवासी बड़ी ही धूमधाम से मां शेरावाली का जगराता देखते हैं और अच्छी-अच्छी झांकियां भी दिखाते हैं हम आपको बता दें कि इस जगराते में ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश पांडे और कमेटी का ज्यादा सहयोग रहा जिससे यह जगराता बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कमेटी अध्यक्षो के कुछ नाम है शिव प्रसाद मौर्य जेंस राम दिनेश मौर्य परविंदर मौर्य रामकृष्ण मौर्य अंजीर मौर्य और जसपाल भार्गव इन सभी लोगों का महामाई के दरबार में सबसे ज्यादा सहयोग रहा किसके कारण यह जगराता हो रहा है और यहां पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अच्छी-अच्छी झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं

आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment