जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं को बाँटा गया निःशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं को बाँटा गया निःशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे

146 छात्र – छात्राओं को मिला स्मार्टफोन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र । छात्र-छात्राओं में सुगम व आधुनिक शिक्षा की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन/ टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज विकाश खण्ड करमा के जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए राज्यसभा सांसद रामशकल ने छात्र – छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया। रमेश कुमार मिश्रा ,ग्राम प्रधान मोहन सिंह पटेल, धनंजय पाठक ,डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा प्रबंधक प्रमोद महिला महाविद्यालय ,अजय सिंह प्रबंधक विंध्य कन्या महाविद्यालय रावटसगंज सोनभद्र ,आनंद कुमार सिंह, जीपू पांडे,राजेश कुमार मिश्रा,रवि कुमार सिंह, रविकान्त तिवारी, स्मार्टफोन पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामशकल ने कहा कि “प्रदेश की योगी सरकार विद्यार्थियों से किए वायदे को पूरा करने के प्रति कृत संकल्प है। आधुनिक शिक्षा में स्मार्टफोन बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसके माध्यम से छात्राएँ बहुत सारी जानकारियाँ कम समय में आसानी से हासिल कर सकेंगे साथ ही शिक्षित होकर कॉलेज के “स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज तथा विकसित समाज” की संकल्पना को भी साकार कर सकेंगे।”इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ प्रसन्न पटेल , उप प्रबंधक ममता सिह, संस्थापक बाबू पारसनाथ सिंह, प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गौतम व जी एम सिह ने किया।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रांगण में राज्यसभा सांसद ने आम के पौधे का रोपण किया तथा इसकी सुरक्षा करने का भी संकल्प दिलाया।
इन्हें मिला स्मार्टफोन – नीलू सिंह, आरती मौर्या, प्रियंका, ज्योति मौर्य, पूजा देवी, मनीषा यादव, रंजना, तारा, रीना कुमारी, सुनीता, ममता, उर्मिला पांडेय, सीमा और प्राची पाठक
उक्त कार्यक्रम में चारों संस्थान के अध्यापक कर्मचारियों में चीफ प्रॉक्टर डॉ रतन लाल सिंह, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय, जी एम सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा लक्ष्मीरमण पाठक ,, मकसूदन सिंह, दिलीप ,अजित कुमार मौर्य, विजय सिंह पटेल, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment