पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को सप्ताहिक परेड के दौरान जवानों से दौड़ लगवाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने का दिया संदेश-
रंजीत तिवारी
गोंडा 2 3.09.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री आकाश तोमर ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। शुक्रवार सप्ताहिक परेड के दौरान समस्त जवानों से दौड़ लगवाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए संदेश दिये। शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़, खेलकूद, व्यायाम को नियमित तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री मुन्ना उपाध्याय, परिवहन शाखा प्रभारी, यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन/समस्त थानों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।