उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना मदनापुर पुलिस ने नकब लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा,*
*07 शातिर नकबजन गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित आलानकब,मोबाइल आदि बरामद ।
*दिनांक 12/13.09.22 की देर रात्रि को थानाध्यक्ष मदनापुर श्री वकार अहमद के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस द्वारा द्वारा सूचना मुखबिरी व सर्विलांस के आधार पर समय करीब 00.20 बजे रोसर कोठी (खण्डहर) बह्द ग्राम चन्दोखा से डकैती/चोरी की योजना बनाते हुये 07 अभियुक्तगण 1. तेज सिंह उर्फ तेजा 2. वेदपाल 3. अशोक उर्फ टूडी 4 लल्लू उर्फ प्रताप 5. वीरपाल 6. गंगा 7. भूपराम को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद नाजायज चाकू व दो अदद आलानकब व तीन अदद मोबाइल फोन व एक बैग बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़