ग्राम पंचायत फत्तेपुर के प्रधान पद की पुनः मतगणना आगामी 12 सितम्बर को

ग्राम पंचायत फत्तेपुर के प्रधान पद की पुनः मतगणना आगामी 12 सितम्बर को

 

कर्नलगंज, गोण्डा।उपजिलाधिकारी हीरालाल ने जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी (पंचा०) को पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत फत्तेपुर निवासिनी खैरुलनिशा द्वारा ग्राम पंचायत फत्तेपुर में ग्राम प्रधान पद की पुनः मतगणना कराने का वाद उपजिलामजिस्ट्रेट न्यायालय पर प्रस्तुत किया था। जिस पर न्यायालय द्वारा पुनः मतगणना कराने का आदेश पारित किया गया, जिसके विरुद्ध जफरुलनिशा द्वारा दीवानी न्यायालय में निगरानी प्रस्तुत की गई। जिसकी अगली तारीख 31 अगस्त 2022 नियत की गई। इसी प्रकरण के संबंध में रिट उच्च न्यायालय में दायर की गई। जहां न्यायालय द्वारा 26 अगस्त 2022 को पारित आदेश में कहा गया है कि पुनः मतगणना की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। मगर परिणाम रिवीजन में पारित आदेश के उपरांत ही प्रसारित किया जायेगा। उच्च न्यायालय द्वारा पुनः मतगणना पर रोंक नही लगाई गई है। ऐसे में पुनः मतगणना कराये जाने में कोई विधिक अड़चन नही है। मतगणना परिणाम रिवीजन में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा। मतगणना कराने के लिये आगामी 12 सितंबर 2022 की तिथि नियत की गई है। मतगणना उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के न्यायालय पर सम्पादित कराई जायेगी। उपजिलाधिकारी द्वारा मतगणना सम्पादित कराने के लिये सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत को निर्देशित करने को कहा गया है।

Related posts

Leave a Comment