प्रकाशनार्थ
दिनांक-06/09/2022
*परिसीमन में उर्दू के मशहूर शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के नाम पर वार्ड का नाम रखा जाना सराहनीय कार्य -इ.मिन्नत गोरखपुरी*
*कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद के नाम पर भी होना चाहिए किसी वार्ड का नाम- इं.मिन्नत गोरखपुरी*
गोरखपुर शहर के युवा शायर एवं समाजसेवी व साहित्यकार इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने गोरखपुर नगर निगम को बधाई दी है एवं कहा है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार गोरखपुर शहर के विभिन्न वार्डों का परिसीमन एवं नया नामकरण हुआ है उसके अंतर्गत उर्दू के मशहूर शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के नाम पर 1 वार्ड का नाम रखा जाना एक सराहनीय कदम है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी इसके लिए मैं गोरखपुर नगर निगम को एवं उत्तर प्रदेश शासन को बधाई देता हूं साथ ही साथ यह मांग की करता हूं कि जब कभी गोरखपुर शहर का जिक्र साहित्य में होता है तो गोरखपुर के साथ कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद को भी याद रखा जाता है और गोरखपुर और मुंशी प्रेमचंद को कभी भी अलग नहीं किया जा सकता अतः मेरी यह मांग है कि गोरखपुर शहर के किसी एक वार्ड का नाम कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद के नाम पर भी किया जाए यकीनन इससे साहित्यकारों को उचित स्थान और सम्मान मिलेगा|
मिन्नत गोरखपुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह बातें कहीं|