छपिया पुलिस ने चोरी करने के दो आरोपी को किया गिरफ्तार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 3,9,2022 को थाना छपिया पुलिस ने मु0अ0सं0-240/22, धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित 02 मोटरसाइकिल चोर- 01.दिनेश कुमार चौहान, 02. अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी किये थे जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना छपिया में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. दिनेश कुमार चौहान पुत्र मोहित राम चौहान निवासी बेलहरी बुजुर्ग थाना छपिया जनपद गोंडा
02. अनिल कुमार यादव पुत्र शिवप्रसाद निवासी तुर्काडीहा थाना छपिया जनपद गोंडा
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-240/22, धारा 379,411 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01- एक अदद मोटरसाइकिल नम्बर UP51AA9210 हीरो स्प्लेंडर।
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 अंकुर कुमार वर्मा मय टीम।