स्थगन आदेश के बाउजूद दबंगो ने ढहाया दीवार ।
जमुनहा श्रावस्ती- ज्ञातव्य हो कि उपजिलाधिकारी जमुनहा के स्थगन आदेश के बाउजूद रात में दीवार ढहा दिया ।
गाटा संख्या 142 (फ) आदेश तहसीलदार जमुनहा जरिये प्रार्थना पत्र आदेश दिनांक 26/11/ 2020 के क्रम में न्यालय उपजिलाधिकारी जमुनहा वाद संख्या पी0 20 200 86 20 30 361 अंतर्गत धारा 116 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 मुकदमा मेराज बनाम ओम प्रकाश आदि दिनांक 18/11/2020 आदेश हुआ कि बाद के निस्तारण पक्ष मौके पर यथास्थिति बनाये रखे ।
उपजिलाधिकारी जमुनहा न्यायलय के स्थगन आदेश के होने के बाउजूद भी सरहद पर बनी पक्की दीवार को रात में दबंग मेराज व उनके साथियों द्वारा रात में दीवार को ढहा दिया ।
इस सम्बंध में ओम प्रकाश पुत्र स्वामी दयाल ने उपजिलाधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई ।