एसएसबी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*
*मिहीपुरवा बहराइच*
बहराइच। तहसील मोतीपुर क्षेत्र के मटेही कलां में संचालित श्रीमती राजकुमारी देवी ललिता प्रसाद यादव इंटर कालेज में विद्यालय प्रशासन व एसएसबी की और से नशीले पदार्थों के उपयोग करने और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
निरीक्षक प्रदीप कुमार घोष के द्वारा छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों के रोकथाम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। उन्होंने मद्यपान, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थो से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके विद्यालय प्रांगण से रैली तेलियनपुरवा गांव पहुंची। रैली में शामिल जवान नारे लगाते हुए चल रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुधाकर वर्मा, नीरज कुमार, कुलदीप, रहमान,रेशमा व 59 वीं वाहिनी एसएसबी समूह के एफ समवाय लौकाही के निरीक्षक प्रदीप कुमार घोष, सहायक उप निरीक्षक राजेश नाथ, मुख्य आरक्षी रूपेश कुमार झा, उमाले संजय, आरक्षी सामान्य काले सूरज, छविनाथ, देवेन्द्र यादव व चन्द्र शेखर व समस्त जवानों की उपस्थिति बनी रहीं।