नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब, आज दादी आई है

नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब, आज दादी आई है ।

नारायणी को जन्म हुयो आज़, बधाई सारा भक्ता ने …

 

के पी पी यन डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

 

गोण्डा ।ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में भादी मावस उत्सव पर आज़ दुसरे दिन गोरखपुर से आये मंगल पाठ वाचक संजय तुलस्यान ने श्री राणी सती दादी जी के सभी अध्यायों का वर्णन किया जिसमें जन्म से लेकर सती होने तक का वर्णन सुनाई। और लीला के आधार पर दादी जी के जन्म से लेकर विवाह तक की झांकी भी दिखाई गयी।मंगल पाठ में मुख्य यजमान शगुन मित्तल -पीयूष मित्तल रहें। इसके अलावा छवि सिंघल, नीलम जैन, पायल शर्मा ,सविता अग्रवाल ,रेनू अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, विभा अग्रवाल ,कीर्ति सिंघल, किरन सिंघल नीतू गर्ग, बबीता गर्ग ,संगीता अग्रवाल, किरन बंसल तेरह विशिष्ट महिलाएं शामिल हुई । बाबा -दादी का दरबार मनमोहक सज़ा रहा। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा दादीजी के भजनों पर सभी श्रद्धालुओं ने ख़ूब नृत्य किया। इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल ,बेनू मोदी, शारदा गर्ग, प्रीति अग्रवाल, मीना अग्रवाल, ज्योति तुलस्यान,सरोज गर्ग,सुधा टेकडीवाल,उमा ताजपुरिया,गुंजन शाह , पूजा अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रही।पाठ वाचक का साथ प्रथम तुलस्यान और शिव तुलस्यान दे रहें थे।

Related posts

Leave a Comment