उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर दिनांक-14.08.22*

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर दिनांक-14.08.22*

 

*आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर श्री रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा जनपद के 120 पुलिस पेंशनर्स तथा सराहनीय कार्य करने वाले 80 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर किया गया सम्मानित।*

 

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 14.08.22 को स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन शाहजहांपुर में पुलिस पेंशनर एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया गयाl

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली एवं श्री एस0 आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जनपद में पुलिस विभाग के 120 पेंशनर्स को पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आमंत्रित किया गया एवं सभी को प्रशस्ति पत्र व राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। जनपद की सर्विलांस टीम, SOG टीम, थाना जलालाबाद, थाना कटरा, थाना जैतीपुर के प्रभारियों एवं कर्मचारियों सहित 80 कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप लोगों की सराहनीय सेवा को पुलिस विभाग द्वारा सदैव याद किया जाता रहेगा। कार्यक्रम समापन पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह प्रधान किया गया, इस कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार बाजपेई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अमित चौरसिया क्षेत्र अधिकारी लाइन, श्री अखंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, श्री रईस खान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शाहजहांपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़

Related posts

Leave a Comment