,*ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी की वारगाह से बड़ी खबर।*
जनपद बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी की बारगाह में आज इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल एडिटर चीफ मोअज्जम अली पहुंचे तो देखा कि काफी दूरदराज से आए हुए तमाम जाए रीन अपनी अपनी मनोकामना लेकर आए हुए हैं और काफी हर्षोल्लास का मेला भी लगा हुआ है जो कि बताते चलें की जनपद बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की बारगाह में दूरदराज से आए हुए लोगों व करीब से आए हुए लोगों की श्रद्धा भक्ति के अनुसार लोगों के द्वारा बताया गया कि सभी मनोकामनाएं यहां पर पूरी होती हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों का मानना है कुष्ठ रोगी पागल मृतक आत्मा से परेशान लोग यहां पन्नी का तंबू बनाकर अपनी समस्या को लेकर दरगाह शरीफ बहराइच में पडे हुए हैं और विश्वास के ऊपर लोगों की समस्याएं पूरी हो रही है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता अबू सुफियान की खास रिपोर्ट*