हीरक जयंती समारोह के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक राइका कांडा में
सितंबर माह में होगा हीरक जयंती समारोह का आयोजन
एंकर—-कांडा से पंकज डसीला की रिपोर्ट।
स्वतंत्रता सेनानी स्मारक जगत सिंह मांजिला राजकीय इंटर कालेज कांडा में हीरक जयंती समारोह के आयोजन को लेकर आयोजन के सम्बन्ध में हीरक जयंती समारोह समिति की महत्वपूर्ण बैठक राइका कांडा सभागार में अवकाश प्राप्त शिक्षक शेर सिंह धपोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अवकाश प्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह रौतेला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।हीरक जयंती समारोह समिति के संयोजक गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि राइका कांडा को 75 साल पूर्ण होने पर पुरातन छात्रों का पुर्नमिलन सम्मेलन विचार गोष्ठी, रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता,व्याख्यान माला व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही एक महत्वपूर्ण ‘स्मारिका’ भी प्रकाशित की जाएगी जिसमें कांडा क्षेत्र के स्वर्णिम अतीत, वर्तमान एवं भविष्य का चित्रण होगा जो एक ऐतिहासिक दस्तावेज होगा।
हीरक जयंती गौरवशाली तरीके से मनाने के लिए। वहीं क्षेत्र का शिक्षण संस्थान राइका कांडा में लगभग 5वर्षों से प्रधानाचार्य पद पर स्थाई तैनाती की मांग भी रखी गयी। इस मौके पर अवकाश प्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह रौतेला प्रभारी प्रधानाचार्य त्रिभुवन चंद्र लोबियाल जिला पंचायत सदस्य पूजा आर्या दरपान सिंह धपोला बंशीधर कांडपाल आलम मेहरा गुसांई सिंह धपोला एड०महिप किशोर अर्जुन भटृट गंगा सिंह पांगती चंद्रशेखर पांडेय अर्जुन माजिला आदि मौजूद थे।