भूमि विवाद में दबंगों की पिटाई से महिला के पेट में पल रहे बच्चे की मौत,पीड़िता ने लगाया आरोप
कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा डाक्टरी कराने के बाद भी गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज करने में की जा रही है आनाकानी।
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत कटहरिया गांव में बुधवार की सुबह एक महिला के भूमि पर कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर जबरन भरी जा रही बुनियाद को रोकने पर दबंगों द्वारा एक गर्भवती महिला की जमकर मूका थप्पड़ लाठी से पिटाई करने से महिला के पेट में पल रहे डेढ़ महीने के बच्चे की मौत होने और महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने का मामला सामने आया है। महिला ने स्थानीय थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने में आना कानी कर रही है। जिससे पीड़ित महिला दर्द से बेहाल होकर थाने के चक्कर लगा रही है।
पीड़ित महिला सेनू पत्नी देवता दीन निवासिनी गाँव कटहरिया थाना कटरा बाजार गोंडा ने बताया कि प्रतिवादी सुरेश पुत्र शिव शरन, पिंटू पुत्र सुरेश जो प्रार्थिनी के गांव के ही निवासी हैं। प्रार्थिनी का पति बाहर है। दिनांक 29/6/2022 को समय करीब सुबह सात बजे प्रतिवादी प्रार्थिनी के जमीन में बुनियाद भरवा रहे थे, प्रार्थिनी के मना करने पर प्रतिवादी प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मूका थप्पड़ लाठी से मारा पीटा। जिससे प्रार्थिनी को गंभीर चोटें आई। उक्त संबंध में स्थानीय थाना कटरा बाजार में तहरीर देकर मौके की जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की। वही मामले में पीड़िता को डाक्टरी कराने के लिए सीएचसी कटरा बाजार से जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ से गुरूवार को मिली रिपोर्ट में दबंगों की पिटाई से आई चोट में पीड़िता के पेट में पल रहे डेढ़ माह के बच्चे की मौत होने और महिला के शरीर पर भी गंभीर चोट आने की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद थाना कटरा बाजार पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने में आना कानी कर रही है। जिससे पीड़ित महिला दर्द से बेहाल होकर थाने के चक्कर लगा रही है।