*थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व में बुधवार को महिला व पुरुष आरक्षियो नें कस्बे के विभिन्न मार्गों पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं व्यापारियों सहित राहगीरों से संवाद कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष करूणाकर पांडे व वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी नें गोंडा बलरामपुर हाईवे पर आवागमन कर रहे दोपहिया व चौपहिया वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों सहित मौजूद लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं, वाहनों को सड़क की पटरियों पर न खड़ा करें इससे लोगों को आवागमन के दौरान असुविधा होती है, खरीदारी करते समय अपने वाहनों को लॉक करके ही खड़ा करें जिससे कि वाहनों को चोर उचक्को से बचाया जा सके। श्री पांडे ने प्राइवेट वाहन चालको को सड़क की पटरियों से दूर वाहनो को खड़े करनें व निर्धारित क्षमता के अनुरूप सवारियों को बैठाने की सख्त हिदायत दी। ऐसा ना करने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।