जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी बड़ी खबर
तीन दिन मे दूसरा युवक वना टाइगर का निवाला
दो वर्षों मे इस इलाके मे टाइगर ने सत्रहवें ग्रामीण को वनाया निवाला
जनपद लखीमपुर खीरी
कोतवाली तिकोनियां क्षेत्र के टाइगर प्रभावित मझरापूरव रेलवे स्टेशन की रेलवे क्रासिंग के पास सिगनल के निकट सायकिल से तिकोनियां से दुमेड़ा जारहे 34 वर्षीय युवक कमलेश पुत्र बांके लाल चौहान निवासी ग्राम शाहपुर पढुआ के ऊपर पहले से ही घात लगा कर बैठे टाइगर ने हमला कर मार डाला
जब काफी देर तक युवक घर नहीं पहुंचा तब परिवार बालो ने ढूंढना आरम्भ किया तब सड़क पर पड़ा शव वरामद होने के बाद इलाके मे दहशत फैल गयी
वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है
मृतक मजदूरी करके जीवन यापन करता था
बताते चलें कि अभी तीन दिन पहले भी इसी इलाके मे यहां से दो किलोमीटर दूरी पर ही टाइगर ने एक अन्य ग्रामीण को भी मार डाला था अब पिछले दो वर्षों मे यहां पर टाइगर के हमलों मे सत्रह लोगों की मौते अब तक हो चुकीं है
आसपास के गांवो और झालों मे टाइगर का खौफ व्याप्त है
मृतक के भाई रामनरेश ने बताया कि जब यह घर से चला था तब सब लोगो ने मना भी किया था कि इस रास्ते न जाना वहां टाइगर लग रहा है