*चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर महिला चोर गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार, 52,000/-रूपये नगद बरामदः-*

*चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर महिला चोर गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार, 52,000/-रूपये नगद बरामदः-*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी के द्वारा देखे गोण्डा की खबर

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर छिनैती व टप्पेबाजी के बड़े गैंग की 4 शातिर महिला सदस्य को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ताजा मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 6. मई को वादिनी शबनम परवीन पुत्री अब्दुल रशीद नि0 पटेलनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा से रोडवेज बस स्टॉप पर बस में चढते समय किसी अज्ञात द्वारा 2,50,000/- रूपये निकाल लिए थे तथा दिनांक 14.05.2022 को वादिनी पुष्पा सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह नि0 आजाद नगर कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा से दुःखहरन नाथ मंदिर के पास किसी अज्ञात द्वारा 35000/- रूपये निकाल लिए थे। जिनके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटनाओं को संज्ञान में लेकर उक्त घटनाओं के जल्द से जल्द अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुुक्रम में आज दिनांक 22.05.2022 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना को अंजाम देने वाली शातिर महिला गैंग के 04 सदस्यों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से नगद 52,000/- रूपयो की बरामदगी की गयी। उक्त महिलाओं का एक संगठित गिरोह है जो जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों में बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों व मंदिरों आदि भीड़भाड वाले स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी। उक्त अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। वही मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली नगर जनपद गोंडा अधीक्षक निर्देशानुसार अपराधियों में अपराधियों अभियान के तहत नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एवं एसओजी टीम या उनके सहयोगियों के द्वारा जनपद गोरखपुर खलीलाबाद के चार शातिर महिला अपराधी गिरोह को पकड़ा गया है अपराधी प्रवृत्ति के है भीड़ भाड़ स्थान पर मेला में या रेलवे स्टेशन बस स्टॉप पर चैन स्नैचिंग इनको जानकारी मिल गई इन के पास पैसा है तो बैग छीन लेना स्त्री के गतिविधियों में संलिप्त हैं कव्वाली नगर की दो घटनाओं का अनावरण हुआ है दोनों घटनाओं की पीड़ित महिलाएं द्वारा पहचान किया गया है पूंछ जांच में अन्य जनपदों में घटना करना बताया गया है फिलहाल इन को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है तीन महिलाएं गोरखपुर की है एक खलीलाबाद की है इनके पास से ₹52हजार नगदी रुपए बरामद किए गए हैं खास बात यह है कि छोटे बच्चों को इस अपराध में लोग शामिल किए रहती है

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*

01. प्रीति देवी पत्नी हरिश्चन्द्र नि0 गोपलापुर थाना कैम्पियरगज जनपद गोरखपुर।

02. शीलादेवी पत्नी बबलू हरिजन नि0 गोपलापुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर।

03. पुसा देवी पत्नी कोहिनूर नि0 काशीराम आवास के पास बगहीया चौराहा थाना खलीलाबाद जिला सन्तकबीर नगर।

04. सोनी देवी पत्नी बृजेश हरिजन नि0 रतन पुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर।

विजुल

*अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की बाइट*

Related posts

Leave a Comment