क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

अयाश बीवी झाड़-फूंक बाबा जुम्मन मियां के प्रेम में पागल करवा दी अपने ही पति की निर्मम हत्या हुआ खुलासा पत्नी समेत छह गिरफ्तार

 

सनसनी

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां एक अय्याश बीवी ने झाड़-फूंक बाबा के प्रेम मैं पागल होकर अपने ही पति की निर्मम हत्या करवा दी मामला है क्षेत्र के रमवापुर नायक का जहां एक दवा के व्यापारी लालमन विश्वकर्मा का बीते 3 दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था पिता दयाराम विश्वकर्मा ने थाने में लिखित तहरीर देकर फिरौती मांग करने का भी आरोप लगाया था जिस बात को पुलिस ने तत्परता पूर्वक गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथों वह सुराग लगी जिसे सुनकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे की संयुक्त टीम सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक एसओजी टीम प्रभारी सुनील कुमार सिंह के कड़ी मशक्कत के बाद गांव से चंद दूरी पर एक भूसे के भंडार में लालमन विश्वकर्मा के शव बरामद हुए वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीमों को लगाया गया बता दे सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस समेत अन्य माध्यमों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर व कड़ाई से पूछताछ करने पर वह तथ्य सामने आया जिसे सुनकर आपके रूह कांप उठेंगे मृतक के गांव का ही जुम्मन पुत्र मकबूल जो भूत प्रेतों का साया हटाने का कार्य करता था झाड़-फूंक के बहाने मृतक की पत्नी से उसका अवैध संबंध हो गया था मृतक की पत्नी अर्चना को जुम्मन मियां के प्रेम ने इस तरह से पागल कर दिया कि वह अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए झाड़-फूंक बाबा जुम्मन मियां से व उनके मित्र नाथू विश्वकर्मा पुत्र मिश्री लाल जो मृतक लालमणि वह जुम्मन मियां दोनों का मित्र था को साथ लेकर हत्या करने की योजना बनाई योजना के मुताबिक.16.5.2022 देर शाम मृतक लालमन विश्वकर्मा को नाथू ने शराब पिलाने के लिए नहर पुलिया पर बुलाया था जो कि वहां पर नाथू और इनके अन्य साथियों द्वारा शराब पिलाने के दौरान ही बसला से प्रहार करके लालमन विश्वकर्मा की निर्मम हत्या कर दी हत्या करने के उपरांत शव को बोरे में भरकर नाथू विश्वकर्मा व उनके अन्य और साथियों द्वारा नाथू के ही मढ़ हे मैं जिस में भूसा भरा हुआ था गड्ढा खोदकर मृतक लालमन विश्वकर्मा के शव को छिपा दिया था मास्टरमाइं नाथू विश्वकर्मा ने मृतक के पत्नी को फोन कर मारने की सूचना दी उसके बाद नाथू और उनके अन्य साथियों ने डायल 112 पर फोन करके लालमन के अपहरण होने की सूचना दी पत्नी द्वारा योजना के तहत गुमराह करने हेतु मृतक के अपहरण का मुकदमा स्थानीय थाने में लिखवाया गया था परंतु झूठ कहां छी पने वाला था खुलासे में जुम्मन मियां पुत्र मकबूल अहमद रमवापुर नायक रामनाथ नाथू पुत्र मिश्रीलाल रमवापुर दीनानाथ वर्मा पुत्र राम ललन निवासी बैरागी जोत जगदीश उर्फ बंगाली पुत्र चुनमुन निवासी आया ह सरवन पुत्र राम सागर पुत्र रामनाथ इमलिया थाना इटियाथोक ने मृतक की अय्याश बीबी अर्चना को साथ लेकर बसू ले से वार कर मृतक लालमन विश्वकर्मा को मौत के घाट उतार दिया था बता दे उक्त घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी समेत 6 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल के लिए रवाना किया है वही खुलासे में थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष कुमार सिंह एसओजी प्रभारी सुनील सिंह की संयुक्त टीम को उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे ₹50000 नगद से पुरस्कृत किया जा रहा है

Related posts

Leave a Comment