*मुर्तिहा थाना अध्यक्ष गणनाथ प्रसाद के विदाई समारोह में क्षेत्र से आए सभी सम्प्रभात लोग शामिल हुए*
*नम आँखो से विदाई समरोह करते हुए भारी शंख्या में थाना क्षेत्र वासी नजर आए*
बहराइच मोतीपुर मिहिनपुरवा के
कोतवाली मुर्तिहा थाना अध्यक्ष गणनाथ प्रसाद के ज्यादा समय तक कोतवाली मुर्तिहा में तैनात रहने से छोटे बच्चों से लगाकर बड़े बुजुर्गों के आंख के तारे बन गए थे थानाध्यक्ष मुर्तिहा गणनाथ प्रसाद जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी अपराधियों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करने वाले क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने हेतु अपराधियों पर नकेल कसने वाले पहले थाना अध्यक्ष रहे इनके स्थानांतरण के आदेश को सुनते ही क्षेत्र वासियों के आंखों में आंसू आ गए। थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद जी ने क्षेत्रवासियों को विदाई समारोह के उपरांत कहा कि हुए नवांगतुक थानाध्यक्ष आ रहे कोई कोई घबराने वाली बात नहीं वह वह भी हमारे ही जैसे जनप्रिय समाज सेवक जनता की रक्षा करने वाले हैं। कहां कि आगंतुक थाना अध्यक्ष की भूमिका मुझसे भी जनसेवा के तहत अच्छी रहेगी। कहा कि मैं तो जनता के हित में अपने हिसाब से पूर्ण सेवा नहीं कर सका अब मैं आगंतुक थानाध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि वह आकर जनता के बीच में क्षेत्रवासियों के दर्द को समझते हुए जन सहयोग करें। इस मौके पर स्टॉप के कांस्टेबल हेमंत वर्मा , कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल आशुतोष प्रजापति, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल शोएब खान, कांस्टेबल दीपक , कांस्टेबल विनय,मा0 कनेस्टेबल,सोनी सिंह ,प्रांशी ,पूजा,सीमा, सिद्धि समेत मय पूरा स्टॉप मौजूद रहा।।