गोंडा : सिंहा चंदा के पहलीपुरवा में उर्स के दौरान जवाबी कव्वाली में बांधा समां
गोंडा। सिंहाचंदा के पहलीपुरवा गांव में स्थिति हजरत युसुफ शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर उर्स के दूसरे दिन उजमा नाज फैजाबाद व फैसल चिश्ती मुंबई का शानदार मुकाबला हुआ। दरगाह शरीफ के खादिम अकबर हुसैन की निगरानी में समापन हुआ।
रविवार की रात्रि में कौवाली का शानदार प्रोग्राम हुआ। उजमा राशिद फैजाबाद ने पढ़ा- ‘छिपा के दिल में एक राज रखती हूं अपने उस्ताद की जिंदा आवाज रखती हूं। जो भी जलता है मुझे देखकर तो जलने दो कसम अल्लाह की मैं हुसैनी मिजाज रखती हूं’। वहीं मुंबई कौवाल फैसल चिश्ती ने जबाब में पढ़ा- ‘दरबारे चिश्तिया की तरफ जब वो नजर गई, महसूस ये हुआ मेरी हस्ती संवर गई। आंखों को नहीं चाहिए अब कोई नजारा, तस्वीर मेरे ख्वाजा की दिल में उतर गई’। जिसे सुनकर पंडाल में बैठे जायरीन झूम उठे। कौवालों के अच्छे कलाम सुनकर जायरीनों ने भी रुपयों से मेहमान नवाजी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हजारों की संख्या में आये बूढ़े, जवान व बच्चों में भारी उत्साह दिखा। कौवाली स्थल व दरगाह के आस -पास मिठाई, गट्टा, खिलौने की दुकान सजी हुई थी, जो किसी मेले से कम नहीं दिख रहा था। लोगों ने जमकर खरीदारी की। थाने व चौकी की पुलिस मुस्तैद रही। कार्यक्रम में तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायण पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय जिपं सदस्य, सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, विशाल पाठक प्रधान सिंहा चंदा, रामचंद्र मिश्रा प्रधान सोनबरसा, दरगाह चेयरमैन दुर्गेश जायसवाल, इंद्रजीत शर्मा अध्यक्ष दरगाह, नीलम सिंह, सिराजुद्दीन, डा० पंकज मिश्रा, रामायण शुक्ला, रहमान अली, डा० नवी मोहम्मद, इस्तखारुद्दीन, ईश्वर शरण दूबे, मोहम्मद आसिफ, दानिश अली , राहुल सिंह समेत काफी जनसमूह मौजूद रहा।