धारा 82 के अंतर्गत चस्पा की गई नोटिस
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गाँव के रम्पथरा गांव में अभियुक्त के घर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही हेतु नोटिस चस्पा किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करमा थाने के वरिष्ठ एस एस आई विनोद कुमार यादव ने सिरसिया ठकुराई के रम्पथरा टोला निवासी रामलाल व नंदू पुत्रगण मिश्री के घर पर एवम अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही हेतु गाँव मे डुगडुगी बजवा कर नोटिस चस्पा किये। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त गण के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है । माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के आदेश विरुद्ध अभियुक्तगण 1. रामलाल व 2. नंदू पुत्रगण मिश्री निवासी सिरसिया ठाकुराई (रमपथरा) थाना करमा जनपद सोनभद्र संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 39/ 2021 धारा 419 420 467 468 471 120 बी आईपीसी के सदर दरवाजे व पंचायत भवन सार्वजनिक स्थलों पर सहज दृश्य मान स्थान पर धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के आदेश की नोटिस चस्पा किया गया व डुगडुगी बाजवा कर घोषणा किया गया। एसएसआई विनोद कुमार यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र