*दंबगों ने सरेआम किया महिला की भूमि पर कब्जा*

*दंबगों ने सरेआम किया महिला की भूमि पर कब्जा*

 

*अवैध कब्जे पर कार्यवाही के नाम पर मौन बना,राजस्व विभाग*

ताहिर खान

हरदोई – उत्तर प्रदेश सरकार की लाख मंशा के बाद भी,राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की शिथिलता की वजह से कहीं ना कहीं दंबग भूमाफिया अपनी अपनी हरकतों से बाज नही आते,और बेझिझक ग्राम समाज व गरीब बेबस लोगों की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।

मामला हरदोई जनपद के संडीला तहसील के कसीमपुर थाना क्षेत्र के भगहर गांव का है जहां की निवासी गीता सिह पत्नी गुड्डू का हैं।गीता सिह ने बताया की उनके मकान के पडोस में ही पति की स्वामित्व भूमि पर उनका करीब 60वर्षो से एकाधिकार कब्जा चला आ रहा था।जिस पर वह कंडा बठिया आदि करती थीं।जैसा की गीता सिह ने बताया की गांव के ही दंबग,व्यक्ति दीपक आदि उक्त भूमि को 20हजार रूपये में खरीदना चाहते थे।जिस पर उन्होंने मना कर दिया इसी बीच वह अपने बीमार पति का इलाज कराने माडर गई थी।मीरा का आरोप है की तभी दीपक शेरा सोनू पुत्रगण मकरंद आदि ने मौका पाकर प्रधान की शह पर उक्त भूमि पर ट्रैक्टर चलवाकर बठिया कंडा हटवा दिया और उनकी जगह पर कब्जा कर लिया।प्रधान की शह पर ही विपक्षियों ने बताई गई भूमि की ही पडोस के दो हिस्सों की भूमि पर कुछ रूपयों का लालच देकर पहले ही कब्जा कर लिया था।और अब जबरिया उसकी भूमि पर भी कब्जा कर लिया।बेबस महिला अब दंबगों से अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर विभागीय जिम्मेदारों के चौखट के चक्कर लगा रही है।

Related posts

Leave a Comment