लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

एडीआरएम ने मैलानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

ए डी आर एम  सीनियर डी ई एन ने रनिंग रूम की गहनता से जांच की परिवार पंजिका मनोरंजन कक्ष व्यायामशाला जनिटर कक्ष संख्या 1 किचन रजिस्टर, रनिंग रूम रेजिस्टर, दवा छिड़काव रेजिस्टर,रनिंगरूम में रुकने का रिकॉर्ड , खाने का रेजिस्टर , डब्लू एल आई मनीष से स्टॉप के बारे में पूछताछ की उन्होंने बताया इस वक्त यहां 11 स्टाफ मौजूद है। सभी रेजिस्टर व महिला पुरुष के रुमों की गहनता से जांच की ।

 

मैलानी रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम सीनियर डीएम 1 बजे मैलानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे उतरने के बाद सीधे रनिंग रूम पहुंचे वहां पर शौचालय रनिंग रूम आदि चीजों की गहनता से जांच की खाना खा रहे लोगों से भी खाने के बारे में पूछा रूम में रुके गार्डों से खाने और रहने के बारे में पूछताछ की गार्डों ने बताया रात में लाइट जाने से यहां पर अंधेरा ही अंधेरा हो जाता हैं। यहां पर कम से कम एक जनरेटर की व्यवस्था कराई जाए। महिला पाइलट के रूम में जाकर सीनियर डी ई एन महिला लोको पायलट से भी पूछताछ की महिला लोको पायलट ने भी लाइट जाने की समस्या बताई वहां से सीधे खाना खा रहे लोगों से खाने के बारे में पूछा स्नानघर व वाथरूम को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए बहां पर पायलटों ने आरो में पानी न आने की शिकायत की बाथरूम में पानी नहीं आने की शिकायत भी मिली कुछ रुमों में बारिस में छत से पानी आने की भी बात कही दो घंटे निरिक्षण के दौरान सी एच आई को सफाई  बेहतर तरीके से कराने के निर्देश दिये। इसी कृम मे रेल्वे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी फूल मालाओ से ए डी आर एम का स्वागत किया तथा रनिग मे पाई जाने वाली कमियो शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए इस मौके पर  स्टेशन अधीक्षक रमेश, जेई सिघनल एस एल मीना, स्टेशन मास्टर राकेश भास्कर ,स्टेशन मास्टर धनराज मीना, डिप्टी एसएस पैनल ऑपरेटर  उदय मीना लोको इंस्पेक्टर चितरंजन, जीआरपी आरपीएफ स्टाफ  मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों तेज प्रकाश सिह धनेश ठाकुर निसार अली आवाद खान व अरूण कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment