*प्रेस नोट*
*जनपद बहराइच*
*जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर किया गया पैदल गस्त/चेकिंग*
*आमजन से पर्व के दौरान कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने व शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाए जाने हेतु की गई अपील*
*ईदगाहों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की की गई सघन चेकिंग*
डॉ0 दिनेश चंद्र जिलाधिकारी बहराइच व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा आगामी त्योहारों ईद व अक्षय तृतीया तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत घंटाघर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त/चेकिंग किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान ईदगाहों, प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई। आमजन से त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई।