*कुत्तों के हमले से जख्मी हिरण की ग्रामीणों ने बचाई जान*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
जंगल से भटक कर परासराय गांव में आए एक हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों नें घेर कर उस पर हमला बोल दिया आस-पास मौजूद लोगों नें हमलावर कुत्तों के झुंड को खदेड़ कर जमीन पर पड़े जख्मी हिरण की जान बचाई। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा सराय के मजरे अहिरन पुरवा में मंगलवार की सुबह एक हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर गांव में आ गया जिसे देखकर आवारा कुत्तों ने घेराबंदी कर उस पर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया कुत्तों के भोकने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण नें कुत्तों के झुंड को खदेड़ कर जख्मी हिरण की जान बचाई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा ओम प्रकाश दुबे, वाचर राम नरेश यादव, वाचर रामू नें जख्मी हिरण को अपने कब्जे में ले लिया और स्थानीय सीएचसी पर ले जाकर उसका उपचार कराया।