विधानसभा चुनाव प्रचार से गले गले की बीमारी से जूझ रही भाजपा की महिला समर्थक 

विधानसभा चुनाव प्रचार से गले गले की बीमारी से जूझ रही भाजपा की महिला समर्थक

 

 

चुनाव प्रचार में नारेबाजी कर गवाई आवाज़

 

 

इलाज के लिए चिकित्सकों के यहां चक्कर काट रही महिला

 

 

महिला ने विधायक सरोज सोनकर से इलाज को लेकर लगाई मदद की गुहार

 

*मो0 उवेश रहमान*

कतर्नियाघाट ( बहराइच )

यूपी में बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है जिसकी खुशी भाजपा के समर्थकों में खूब देखने को मिली है । समर्थकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने पार्टी के विधायक को जिताने में कोई कसर नही छोड़ी थी । मामला जनपद बहराइच के विधानसभा क्षेत्र बलहा का है जहां पर सरोज सोनकर पर लगातर दूसरी बार जनता ने भरोसा जताया है । थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के वनग्राम नई बस्ती टेडिहा गांव की महिला जंत्री देवी पत्नी मुन्नीलाल ने बताया कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के लिए अपने व क्षेत्र के गांवों में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए वोट अपील की थी । तभी से उनका गला भारी हो गया और इस समय तक आवाज़ ठीक नही हो पाई है । वह गले की इस बीमारी से काफी परेशान हैं । वह आसपास के निजी चिकित्सकों के यहां चक्कर काटकर थक चुकी हैं लेकिन उन्हें कोई लाभ नही मिल पा रहा है । जंत्री देवी ने बताया कि उन्होंने फ़ोन कर अपनी विधायक सरोज सोनकर से इलाज को लेकर मदद की गुहार लगाई है ।

Related posts

Leave a Comment