स्क्रिप्ट जनपद बहराइच
स्लग- पति के हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से लगायी न्याय की गुहार
पीड़ित 11 दिन से काट रहे कैसरगंज के थाने का चक्कर
पीड़ित ने 7 अप्रैल को नाम दर्ज तहरीर देने के बावजूद भी नहीं लिखा कैसरगंज पुलिस ने f.i.r
एंकर- अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए महिला ने पुलिस अधीक्षक बहराइच से मिलकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराने की मांग की है। महिला का आरोप है कि पति से रुपए लेकर उसकी हत्या कर दी गई है ।
वीओ-कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलाहियापुर निवासी सलमा ने अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके पति मोहम्मद आसिफ किसी के बुलाने पर जल्दी से घर की अलमारी में रखा 87 हजार रुपए लेकर दो के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं चले गए। एक घंटा बीत जाने के बाद गांव के राम सिंह व इरफान ने मेरे देवर खुर्शीद व चाचा को बताया कि प्रार्थिनी के पति प्राइमरी स्कूल के पास रोड पर गिरे पड़े हैं। सभी लोग दौड़कर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो देखा कि प्रार्थिनी का पति बेसुध हालत में पड़ा है। तत्काल प्रार्थिनी के देवर और और चाचा सरकारी एंबुलेंस में ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह ज्ञात होने लगा के विपक्षीगणो ने रुपए छीनने के बाद प्रार्थिनी के पति की हत्या कर दी है,घटना की सूचना प्रार्थिनी के ससुर ने थानाध्यक्ष कैसरगंज को दी। पुलिस विपक्ष गणों को लेकर आई और शाम को छोड़ दिया। अब पीडित और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
बाइट-पीडित महिला सलमा
बाइट-मृतक का पिता- इस्माइल
रिपोर्ट -: / संवाददाता / सुधीर कुमार बहराइच