*यातायात पुलिस के द्वारा गौरैय्या आवास स्थापित किये गये*

*यातायात पुलिस के द्वारा गौरैय्या आवास स्थापित किये गये*

 

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर यातायात कार्यालय परिसर, रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में यातायात पुलिस , वन विभाग तथा प्रकृति परिवार के सौजन्य से गौरैय्या आवास स्थापित किये गये । इसके अवसर पर डिप्टी रेंजर श्री अमित वर्मा तथा प्रकृति परिवार के श्री अर्चित मिश्रा द्वारा गौरैय्या के सरंक्षण के विषय में अधिकारी/ कर्म0गणों को जागरुक किया गया । इस अवसर पर प्रभारी यातायात श्री आनेन्द्र यादव , उ0नि0 यातायात मु0 जावेद अकबर, उ0नि0 यातायात श्री धर्मवीर , उ0नि0 यातायात श्री शशीकान्त कौल तथा यातायात शाखा के अन्य सभी मु0आरक्षी / आरक्षीगण उपस्थित रहे ।

 

बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment