रेंजर द्वारा किया गया भ्रष्टाचार
धन के लालच में दक्षिण निघासन रेंज में तैनात रेंजर श्री राम मिलन व उनके स्टाफ द्वारा मिलकर भयंकर रूप से किया गया यह है भ्रष्टाचार। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि विगत वर्ष श्री राममिलन रेंजर ने अपने बेटे अजय कुमार तथा उनके कार्यालय बाबू श्री अंबुज मिश्रा द्वारा अपने भाई दिव्यांश के नाम श्री बृजेश शुक्ला वनरक्षक द्वारा अपने भाई दुर्गेश कुमार शुक्ला के नाम तथा श्री ऋषभ प्रताप सिंह वन दरोगा द्वारा अपने भाई चेतन सिंह के नाम प्रोजेक्ट टाइगर योजना तथा अन्य योजनाओं में प्राप्त धनराशि से संबंधित फर्जी वाउचर बनाकर धन राशि का आहरण कर सरकारी धन राशि का गबन किया है। भ्रष्टाचार की जांच रेंज एवं प्रभागीय कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों से की जा सकती है। उच्चाधिकारी अगर इस बाबत निष्पक्ष जांच करा दें तो दक्षिण निघासन रेंज में हुए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है तथा दोषी लोग दंडित हो सकते हैं।