श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य पदयात्रा

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी

 

श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य पदयात्रा

 

 

लखीमपुर (खीरी):

 

 

जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली भीरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़रिया तुला मैं श्री बालाजी महाराज के मंदिर से चौसंघे बाबा तक भव्य कीर्तनमयी पद यात्रा निकाली गई.

बताते चले कोविड -19 के चलते यह कार्यक्रम विगत 2वर्षो से नहीं हो पाया था इस बार पदयात्रा में बूढ़े, बच्चे महिलाओ सहित करीब 3000 से अधिक लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, श्री राम भक्त बाला जी के जन्मोत्सव पर आज भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा पूरा क्षेत्र जय श्री राम जय हनुमान के नारों से भक्तिमय हो गया. आज पड़रिया चौराहे पर जिधर देखो उधर हनुमान जयंती पदयात्रा में शामिल होने के लिए सुबह 6बजे से सभी भक्त तैयार खड़े नजर आये. पदयात्रा सुबह लगभग 8बजे पड़रिया तुला बाला जी मंदिर से शुरू हुई. संगीत मयी कीर्तन व डीजे धुनों पर भक्त झूमते नजर आये वही सुंदर सुंदर सजीव झाकिया में ट्रकटर ट्रली में सजाई गई. पदयात्रा पड़रिया बाला जी मंदिर से ठाकुर द्वारा होते हुए मलूकापुर होते हुए रामदीन पुर के रास्ते से चौसंघे बाबा आश्रम के लिए प्रस्थान किया. पदयात्रा आयोजक व श्रद्धालुओ द्वारा जगह-जगह जलपान कि व्यवस्था भी कि गई. सभी भक्त भगवा झंडा व भगवा वस्त्रो में नजर आये चौसंघे बाबा आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया गया वही पदयात्रा दरियाबाद होते हुए वापस बालाजी धाम पड़रिया तुला आयी वही कमेटी वालो ने बताया कि रात्रि कि बेला में श्री बाला जी मंदिर पर संगीतमयी कीर्तन का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे दूर दूर से झांकिया व गायक कलाकार पधार रहे है आप सभी सादर आमंत्रित है रात्रि कि बेला में आप सभी आये और सुंदर सुंदर भजनो का आनंद ले ये कीर्तन रात 8बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी.

Related posts

Leave a Comment