यदि आप पत्रकार या समाज के जागरूक व्यक्ति हैं और क्षेत्र के प्राथमिक या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुधार चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि सीधे विद्यालय में प्रवेश न करके छुट्टी के बाद बच्चों के ग्रुप से बातचीत करें। पूरी बातचीत को वीडियो रिकार्ड करके जनप्रतिनिधियों तथा उच्च अधिकारियों को भेजें।
यह सवाल बच्चों से पूछे जा सकते हैं
1- आज कौन सी तारीख है और कौन सा दिन है?
2- आप किस विद्यालय में पढ़ते हैं ?
3-आपका नाम क्या है और कहां रहते हैं ?
4-आज आप विद्यालय आए थे आपने क्या क्या खाया ?
5-आज आपको दूध मिला या नहीं मिला ?
6-आज आपको फल मिला या नहीं मिला ?
7-कौन-कौन से अध्यापक आज विद्यालय में आए थे?
8- कौन कौन अध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं?
9- शौचालय का ताला खुलता है या नहीं खुलता है?
10- आप लोग शौच करने कहां जाते हैं ?
सवाल पूछने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले योजनाओं और सुविधाओं की अच्छी तरह से जानकारी कर लें। आपकी शिकायत का उद्देश्य व्यापक जनहित में होना चाहिए, व्यक्तिगत कारणों से नहीं।
इस मैसेज को इतना शेयर करें कि प्रदेश के सभी विद्यालय सुधर जाएं।