सराहनीय कार्य- जनपद सहारनपुर।

सराहनीय कार्य- जनपद सहारनपुर। आज दिनांक 13.4.22 को सदर बाजार पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली की 12 अप्रैल को मिशन कंपाउंड में दुर्गेश ग्रोवर के मकान में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त माल सहित नेपाल भागने की फिराक में है जो लुधियाना से अंबाला रोड से आ रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने sog टीम को साथ लिया तथा थाना प्रभारी सरसावा को घेराबंदी करने के लिए बताते हुए अंबाला रोड पहुंचे। अम्बाला रोड पर तीन बदमाश पैदल आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस की गाड़ी उन बदमाशों के पास पहुंची, उन्होंने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने शुरू कर दी तथा बगल के गन्ने के खेत में भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े तथा एक बदमाश गन्ने के खेत में छुप गया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चारों चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।मुठभेड़ स्थल से दो तमंचे, भारी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस तथा एक बैग मिला है। बैग को खोलकर देखने पर उसमें कुछ रुपए व अन्य सामान होना दिखाई दिया है जो मिशन कंपाउंड में हुई चोरी की घटना से संबंधित है। घायल बदमाशों के नाम नयन बहादुर व गणेश है तथा गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहन है। सभी नेपाल के निवासी हैं।गिरफ्तार बदमाश से घटना में शामिल अन्य बदमाशों और चोरी गए माल के संबंध में गहराई से पूछताछ की जा रही है.                      ब्यूरो चीफ सहरानपुर डॉ रवि कुमार  तोमर

Related posts

Leave a Comment