*चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम नगदी समेत हजारों के जेवरात पर किया हाथ साफ*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के अडंगा पुरवा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम घर में रखे जेवरात समेत नगदी पर किया हाथ साफ। ताजा मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरैया झूमन गांव के मजरा अडंगापुरवा से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी ताज मोहम्मद के मकान में बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने सहन दरवाजे से घर में घुस गये और अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 85000 रुपये नगदी समेत हजारों के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए और घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी पीड़ित ताज मोहम्मद ने बताया कि रात में भैंस को चारा पानी देकर हम सभी लोग सो गए रात्रि 3:00 बजे के करीब जब मेरी पत्नी की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है अंदर कमरों में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था और अलमारी में रखे 85000 रुपये व सोने चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी की इस घटना से जहां पीड़ित परिवार काफी हताश व निराश है वही गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। पीड़ित ताज मोहम्मद ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मामले के खुलासे की गुहार लगाई है।