लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

पुरानी रंजिशन के अज्ञात बदमासो ने 26 वर्षीय युवक को मारी गोली

 

 

धौराहरा लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

 

युवक अपने घर छंगापुरवा से पास के गांव कंचनपुर प्रधान से गया था मिलने l सूत्र

 

वापस लौटते समय रास्ते में अज्ञात बदमासो ने गाड़ी रुकवाकर पीछे से गोली मारी ,

 

बाइक पर साथ में पिता भी थे मौजूद l

 

घटना स्थल पहुंचे धौरहरा पुलिस छेत्राधिकारी , के साथ भारी पुलिस बल मौजूद

 

राजेश कुमार s/o मालती प्रसाद उम्र लगभग 26 वर्ष l

 

धौरहरा कोतवाली एवं रमियाबेहड़ ब्लॉक के सेमरी (छंगापुरवा) गांव का मामला l

वही पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि जिन्होने गोली मारकर है वह रिस्तदार है किसी पुरानी बात चीत को लेकर इन बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आरोपी बदमाशो को हिरासत में लेकर अग्रिम व विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।

 

वाइट संजीव सुमन पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी

Related posts

Leave a Comment