कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

जय प्रकाश वर्मा

सोनभद्र ।

विकासखंड कर्मा अंतर्गत केकरा ही ग्राम सभा में सहकारी समिति के कराही के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ आज नवरात्र के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा पुराण का प्रारंभ कलश यात्रा में करमा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराही यों के साथ कलश यात्रा के साथ साथ नजर आए कलश यात्रा में ओमप्रकाश केसरी, जी एम सिंह ,हेमंत विश्वकर्मा, आनंद केशरी बूथ अध्यक्ष भाजपा , राजू जायसवाल बूथ अध्यक्ष भाजपा पूर्व प्रधान राजू केशरी, गोपीनाथ केसरी, राकेश सिंह, अरुण पति त्रिपाठी, सहित तमाम भक्त मौजूद रहे चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों पर दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं

स्थानीय विकास खण्ड में स्थित मंदिर धाम में मां आज प्रथम दिन शैल पुत्री के दर्शन व पूजन के लिए सुबह 4:00 बजे से भक्तों की कतारें लगी रही और जय माता दी के जयकारों से समूचा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। धार्मिक मान्यता अनुसार जो भक्त आज के मंदिर या पूजा घर में कलस स्थापित कर मन भक्ति से आदि शक्ति स्वरूपा मां शैल पुत्री की आराधना करता है उसके मनवांछित फल प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्र में मंदिर प्रांगण में नौ दिन तक चलने वाला पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहेगा। कसया दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई, ब्रम्हबाब बसवा,शीतल मंदिर केकराही,हनुमान मंदिर पर भक्तों की भिड़ रही।मान्यता के अनुसार जो माता जी के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए नारियल बाधता है तो सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है l

Related posts

Leave a Comment