देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत रामालक्षना मे
हम आपको बता दें आज बिजुआ ब्लॉक ग्राम रामालक्षना मैं दिखे गिद्धों का झुंड जहां पर बरसों से लुप्त हुए गिद्ध आज दिखाई दिए है हम आपको बता दें कि यह कभी-कभी दिखाई पड़ते हैं उसके बाद में यह पता नहीं कहां चले जाते हैं आज बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत रामालक्षना में दिखाई दिए गिद्धों का झुंड लाइव तस्वीरें आपके सामने हैं