दिव्यांग व्यक्ति से रुपये लेने के बाद भूमि का बैनामा करने से किया इनकार
गोण्डा। थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम ठकुरापुर बालगोविन्द पुरवा निवासी दिव्यांग दीनानाथ ने कोतवाली में ऑनलाइन तहरीर भेजी है। जिसमे कहा गया है कि उसके गांव के ही निवासी एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपये में अपनी कुछ भूमि का उससे सौदा किया था। नकद व चेक के माध्यम से उसने 2,18,000 रुपये प्राप्त कर लिया तथा शेष बचे रुपये की भी मांग कर रहा था,जिस पर उसने बैनामा करने पर रुपये देने की बात कही। तब से वह लगातार भूमि का बैनामा करने को कहता रहा मगर वह टाल मटोल करते रहे। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह वह पुनः भूमि बैनामा करने की बात कहने लगा। जिस पर व्यक्ति ने भूमि का बैनामा करने से मना कर दिया और रुपये मांगने पर गाली देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे त्रस्त होकर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।