महज बारह सौ रुपए के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत

महज बारह सौ रुपए के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत

(मृतक युवक के परिवार जनों में मची चीख पुकार,

 

कर्नलगंज, गोण्डा । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुलिस चौकी कर्नलगंज से चंद दूरी पर मोहल्ला नई बाजार में महज बारह सौ रुपए के लेनदेन विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। जिससे मृतक के परिवार जनों में चीख पुकार मची है, वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज स्थित पुलिस चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर मोहल्ला नई बाजार से जुड़ा है। यहां महज बारह सौ रुपये के लेन-देन को लेकर रविवार को दो पक्षों में कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई और उग्र रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद मोहल्ला वासियों की माने तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई मगर दो घण्टे तक मौके पर कोई पुलिसकर्मी नही पहुंचा। सुबह छह बजे से शुरू हुआ विवाद घंटों बाद तब शांत हुआ जब सोनू नाम के एक 27 वर्षीय युवक का सर फट गया और वह जिंदगी मौत के बीच संघर्ष करने लगा। जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया, यहां पर चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत गंभीर देखकर गोण्डा जिला अस्पताल भेज दिया गया। फिर वहां से उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गई। जिससे मौके की नजाकत को भांपते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं मृतक युवक सोनू के पिता ताज मोहम्मद उर्फ नंगू ने बताया कि उसके पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ है जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी और सोमवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गई। उक्त संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर एवं मारपीट में घायल सोनू की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विपक्षीगण फिरोज, बाबू उर्फ गुलाम मुस्तफा, सिरताज, सिराज सहित चार लोगों के विरू़द्ध भा०द०वि० की गंभीर धारा 308 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अब हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं तनाव और सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है व शान्ति व्यवस्था बनी हुई है। मृतक युवक के परिवार जनों में चीख पुकार मची है।

Related posts

Leave a Comment