राजधानी लखनऊ के अली गंज क्षेत्र में लेडी लेपर्ड सामाजिक संस्था एवं दिव्य योग केंद्र द्वारा डांडिया नाइट एवं प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का सफल आयोजन…
लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में लेडी लेपर्ड वेलफेयर संस्थापक/ अध्यक्ष वर्षा दीक्षित एवं दिव्य योग ओनर प्रिया सिंह द्वारा ड्रीम आर्ट कैफे में संयुक्त तत्वाधान में डांडिया नाइट एवं प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ लखनऊ के विविध क्षेत्रों से महिलाएं सुसज्जित एवं भारतीय परिधान में उपस्थित हुई l कार्यक्रम का मुख्य विषय अपनी भारतीय संस्कृति परंपराओं को जीवंत रखना है और घरेलू महिलाओं को इस कार्यक्रम के द्वारा अपने हुनर को उजागर करने का मौका दिया गया l कार्यक्रम में विशेष रूप से करवा थाली डेकोरेशन, मां दुर्गा को प्रसन्न करने हेतु ग्रुप के साथ गरबा एवं डांडिया नृत्य एवं भारतीय परिधान में रैंप वॉक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्षा दीक्षित द्वारा स्वयं अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सेल्फी प्वाइंट बनाया l कार्यक्रम में जूरी की भूमिका में विश्व मांगल्य सभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती प्रियंका शुक्ला जी, आशाश्रय फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मिश्रा जी एवं श्रीमती मधु सिंह (संरक्षक लेडी लेपर्ड)उपस्थित रहे l
आयोजित कार्यक्रम में करवा क्वीन श्रीमती रेखा रस्तोगी, रनर अप प्रतिमा सोनकर एवं डांडिया क्वीन रुचि तिवारी बेस्ट ड्रेस अप श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव एवं 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में बेस्ट ड्रेस एवं मेकअप का अवार्ड श्रीमती योजना द्विवेदी एवं रनर अप मंजीत कौर को चुना गया lकरवा थाली सजावट में पूजा अग्रवाल को पुरस्कार मिला इसके साथ ही वहां पर आई हुई सभी महिलाओं एवं बच्चों को आयोजकों की तरफ से उपहार दिए गएl