दबँगो ने 5 किलो गेंहू चोरी का आरोप लगाकर नाबालिक बच्चों को दी तालिबानी सजा,,,,,,,

दबँगो ने 5 किलो गेंहू चोरी का आरोप लगाकर नाबालिक बच्चों को दी तालिबानी सजा,,,,,,,

एंकर:- बहराइच के नानपारा कोतवाली के ताजपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ दबँगो ने गाँव क़े ही तीन नाबालिक बच्चों पर 5 किलो अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए मासूम बच्चों के सर मुड़वा कर मुंह पर कालिक पोतकर सर पर चोर लिखवाया और पूरे गांव में बच्चों का जुलूस निकालकर घुमाया गया जब इस घटना की जानकारी बच्चों के परिवार वालों को हुई तो आनन फानन मे परिवार के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली नानपारा पुलिस को दी है परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे बच्चे दुर्गा पंडाल में खेल रहे थे वहीं पर ताजपुर गांव का रसूखदार आरोपी आया और बच्चों को लेकर अपने मुर्गी फार्म चला गया है वहां पर बच्चों के सिर मुड़वाए गए और बच्चों को बिजली के तार से जमकर पीटा इसके बाद हमारे नाबालिक बच्चों को पूरे गांव में मुँह काला करके घुमाया गया,,,,,,,

बाइट :- ग्राम प्रधान अवधेश कुमार

बाइट:- पीड़ित का पिता राजीत राम

बाइट:- पीड़ित की मां

बाइट:- पीड़ित की मां

बाइट:-पीड़ित बच्चे अमन

Related posts

Leave a Comment