बहराइच थाना हरदी इलाके में नही थम रहा आदमखोर जानवर का आतंक, लगातार छठी घटना के बावजूद वन विभाग खाली हाथ

बहराइच थाना हरदी इलाके में नही थम रहा आदमखोर जानवर का आतंक, लगातार छठी घटना के बावजूद वन विभाग खाली हाथ

थाना हरदी के विभिन्न गांवों में आदमखोर जानवर का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है विगत दिनों की तरफ बीती रात को महसी के नया पुरवा में डेढ़ वर्षीय बालक को आदमखोर चारपाई से उठा ले गया परिजनों को सुबह बच्चे की खेत में अधखाई लाश मिली, मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से लगातार घट रही घटनाओं पर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बाइट चाही तो डीएफओ सहित सभी ने बाइट देने से इंकार कर दिया,

आदमखोर जानवर से महसी इलाके में दहशत का माहौल है सूचना मिलते हैं महसी पुलिसचौकी के सभी अधिकारी गण मौके पर पहुंचे अपने दलबल के साथ और वहीं पर वन विभाग के भी अधिकारी पहुंचे सब लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का सौव बरामद किया और उसके सिर का अभी तक पता नहीं चला इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह महसी बहराइचबहराइच थाना हरदी इलाके में नही थम रहा आदमखोर जानवर का आतंक, लगातार छठी घटना के बावजूद वन विभाग खाली हाथ

थाना हरदी के विभिन्न गांवों में आदमखोर जानवर का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है विगत दिनों की तरफ बीती रात को महसी के नया पुरवा में डेढ़ वर्षीय बालक को आदमखोर चारपाई से उठा ले गया परिजनों को सुबह बच्चे की खेत में अधखाई लाश मिली, मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से लगातार घट रही घटनाओं पर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बाइट चाही तो डीएफओ सहित सभी ने बाइट देने से इंकार कर दिया,

आदमखोर जानवर से महसी इलाके में दहशत का माहौल है सूचना मिलते हैं महसी पुलिसचौकी के सभी अधिकारी गण मौके पर पहुंचे अपने दलबल के साथ और वहीं पर वन विभाग के भी अधिकारी पहुंचे सब लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का सौव बरामद किया और उसके सिर का अभी तक पता नहीं चला इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह महसी बहराइच

Related posts

Leave a Comment