लखनऊ में चलाया जा रहा है कर्ज मुक्ति अभियान

लखनऊ में चलाया जा रहा है कर्ज मुक्ति अभियान जहां लोग कारोबार को लेकर महंगाई को लेकर कर्ज में डूबे हुए हैं वही दूसरी तरफ करजदारो को बैंक व बैंक के गुन्डे ऐजेंट प्रताड़ित कर करके लोगों की जिन्दगी से खेल रहे हैं घरों पर जाकर महिलाएं और पुरूष से अभद्रता कर रहे फोन पर कभी क्राईम ब्रांच कभी ये चौकी थानों से तो कभी ऐडवोकेट बनकर बात कर रहे हैं यही गुन्डे ऐजेंट का कारण कितने घर उजड़ रहे हैं कितने लोग आत्म हत्या कर रहे कारण बैंक के गुन्डे ऐजेंट की वजह से पर करजदारो की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है वहीं पीड़िता जब थाने चौकी पर जाते हैं तो इनको वहां से भगा दिया जाता है जब ये बैंक के गुन्डे ऐजेंट पुलिस आफिसर को बदनाम करने का काम करते हैं इनका नाम बता कर लोगों को फोन करते हैं उसके ब वजूद इन लोगो को छोड़ दिया जाता है क्यूं नहीं इन लोगो पर ऐक्शन लिया जा रहा है वही ये लोग लोगों से पैसे ले जाने के बाद भी बैक तक पैसे नहीं पहुंचाते हैं अपनी जेब में रखकर मौज करते हैं कुछ दिन बाद बैंक वाले फोन करके बोलते हैं आपकी किस्त नहीं जमा है पीड़ित जबकि किस्त जमा कर चुका होता है ।

कर्ज दारो का येभी कहना है जब सरकार उद्योग करोड़ पति का कर्ज माफ कर रही है तो हम गरीबों का कर्ज क्यूं नहीं माफ कर रही है और इन बैक के गुन्डे ऐजेंट पर क्यूं ऐक्शन ले रही है लोगों की गाड़ियों को उठाकर ले जाते हैं लोगों को प्रताड़ित करते इनके कारण लोग फांसी के फंदे पर लटक जाते हैं प्वाइजन खा लेते पर इनपर कार्यवाही नहीं होती है जबकि आर बी आई का सख्त आदेश है बैक और बैंक के गुन्डे ऐजेंट को के किसी को प्रताड़ित नहीं किया जा माइन्डीली टाउचर नहीं किया जाए पर ये नहीं बाज आ रहे हैं कब तक घर उजड़ते रहेंगे कब-तक अनाथ होते रहेंगे बच्चे कब-तक मिटता रहेगा लोगों की मांग से सिन्दूर बैक के गुन्डे ऐजेंट पर कार्यवाही नहीं होने के वजह बनती है ये सब चीजें

 

 

 

 

जय हिंद जय भारत गुरुजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, प्रभारी जी,

आज लखनऊ लोकसभा में 15000 pumplate न्यूज़ पेपर में लगवा कर अभियान की जानकारी लोगो तक पहुंचाई गई।

Related posts

Leave a Comment