*दिनांक 25 फरवरी 2024*
1/ प्रत्येक रविवार की तरह नेवादा आवास पर आयोजित जनता दरबार में आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया।
2/ बभनीचक निवासी राधे लाल मिश्रा की पौत्री की शादी में शामिल हुए।
3/ बेनीसिंहपुरवा निवासी शिवनारायण प्रजापति की लड़की की शादी में शामिल हुए।
4/ कानूनगोपुरा निवासी शिक्षक मनीष श्रीवास्तव के शादी समारोह में सीआर रिसॉर्ट शामिल हुए।
5/ धन्नीपुरवा निवासी शोभाराम अवस्थी के पौत्र के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए।
6/ नेवादा निवासी रमाकांत यादव के लड़के की शादी की बधाई देने उनके घर पहुंचे।
*डॉ राजेश तिवारी एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र 285 महसी/सदस्य पीसीसी (उत्तर प्रदेश कांग्रेस) जनपद बहराइच*