सनी वर्मा हरिद्वार  News8791204683 

सनी वर्मा हरिद्वार

News8791204683

 

 

 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*दिनांक 04/02/2024*

 

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा हिस्ट्री शीटरो/पूर्व में अवैध शराब/स्मैक बेचने वालों की परेड*

 

दिनांक 04/02/2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर परिसर में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार/वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश विष्ट/प्रभारी चौकी बाजार/ रेल की मौजूदगी में थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त हिस्ट्रीशीटर/पूर्व में अवैध शराब तस्करों/स्मैक चरस गांजा बेचने/लड़ाई झगडे करने वालो की परेड ली गई। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी गई,कि यदि किसी भी अपराध में उनकी सुन्लिप्ता या किसी भी अपराध में पुनरावृति होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसका विवरण कोतवाली ज्वालापुर को अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति कोतवाली ज्वालापुर में हिस्ट्री सीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने हेतु बताया गया व हिस्ट्रीशीटरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व सभी को अवगत कराया कि किसी भी अपराध की कोई भी पुनरावृति न होने पाएं अगर की जाएगी तो उसके विरुद्ध जिला बदर/आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment