गोण्डा ,आज एक बैंक से अकेले लुटेरे ने महिला कैशियर को हंसिया दिखा कर लाखो की लूट की और मोटरसाकिल से फरार हो गया घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आननफानन में डीआईजी एसपी समेत सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए एसपी विनीत जायसवाल ने बिना लूट के अमाउंट को बताते हुए कहा की आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया हैे लूटेरा अकेले ही घटना कारित करके फरार हुआ है कुछ अहम सुराग मिले हैं घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा बैंक में दिनदहाड़े एक अकेले व्यक्ति ने लाखो की लूट की और फरार हो गया बताया जा रहा है की 8 लाख 53 हजार रुपए की लूट हुई है बैंक में दो महिला कर्मी व एक पुरुष कमी ड्यूटी पर थे बैंक में ना कोई गार्ड था ना ही कोई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था,घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है और पुलिस घटना के जांच में जुट गई है एसपी विनीत जायसवाल ने दावा किया है की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। मीडिया प्रभारी ऋषभ
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...