जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी ग्राम पंचायत
जिला ब्यूरो चीफ राजबहोर यादव
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़🖊🖊🖊
ग्राम पंचायत भदौरा में आज हनुमान जी महाराज का स्थापना बजरंगबली की मूर्ति स्थापना कराई जाएगी राजकुमार जायसवाल जी के 21 कन्याओं को लेकर सतवारा धाम में कलश यात्रा लेकर गए सतबरा धाम हनुमान जी की जी से यज्ञ पानी के लिए गए बाजे गाजे के साथ धूमधाम से बजरंगबली जी की मूर्ति के साथ में सभी पोखरी टोला के निवासी बहुत खुशी की लहर बहुत अच्छा अद्भुत कम कर रहे हैं राजकुमार जायसवाल जी के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राम जय श्री राम पोखरी टोला में मंदिर के पास जय श्री राम राधे राधे✍️✍️